आवाज़ ए हिमाचल
29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को नए साल के उपहार के रूप में 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। यह जानकारी एक रिपोर्ट से बुधवार को दी गई। योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ दिया जाता है, जो कि 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में मिलेगा। पीएम किसान योजना के तहत 11.60 करोड़ से अधिक किसानों को विभिन्न किश्तों के माध्यम से लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ दिया जा चुका है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर किसान उत्पादक संगठन को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। केंद्र ने 6,865 करोड़ रुपए के कुल बजटीय परिव्यय के साथ 2027-28 तक 10,000 नए एफपीओ बनाने और बढ़ावा देने के लिए 10,000 किसान उत्पादक संगठनों के गठन और संवर्धन की केंद्रीय क्षेत्र की योजना को मंजूरी दी और लांच किया। मोदी पहली जनवरी को दोपहर 12 बजे इस योजना के तहत किस्त जारी करेंगे तथा किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान भी जारी किया जाएगा।