आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधाना -चार्य निर्मला चौहान ने की। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नम्होल के प्रधान जीवन लता और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान शेर सिंह ने शिरकत की व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनएसएस स्यंसेवियों मार्च पास करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। नेहा व सहेलियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी बाबूराम ने बताया साहिल सहित स्वयं सेवियों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर नाटक की प्रस्तुति दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना की रिपोर्ट कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वयं सेवियों के पहाड़ी गिद्दे की प्रस्तुति पर मुख्य अतिथि ने भी शामिल हो कर आनंद लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जो भी आपकी दिनचर्या रही जो भी आपने सीखा उसे अपने जीवन में जरूर अपनाएं। स्त्रोत समन्वयक के अनुभवों, से जो कुछ भी अपने सुना, सीखा कुछ हटकर कार्य करने की प्रेरणा लेकर इलाके का नाम रोशन करें। वह पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को उन्होंने ₹5000 देने की घोषणा की।