आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला
30 नवंबर।ज़िला कांगड़ा की धौलाधार पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते जंगली जानवर अब निचले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में वाइल्ड लाइफ विभाग सख्त हो गया है तथा सभी डीएफओ को आदेश जारी कर साफ किया गया है कि जंगली जानवरों का शिकार रोकने के लिए सख्त प्रबंध किए जाए। वाइल्ड लाइफ अधिकारी उपासना पटियाल ने कहा कि यह विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने न आएं।
उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ विभाग यह योजना भी बना रहा है कि लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जाए तांकि किसी भी जंगली जानवर का शिकार करना न हो। इस अभियान में वाइल्ड लाइफ और वन विभाग एक साथ काम करेंगे। अभी इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों में हो रही बर्फवारी के चलते सभी डीएफओ को आदेश जारी किए गए है कि जंगली जानवर का शिकार न हो इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी।