आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
29 दिसंबर। लोक निर्माण विभाग उप मंडल रामशहर के अधीन पढ़ने वाली सड़क रामशहर चंमदार क्यारी लूना की हालत दयनीय होने से 7 पंचायतों के ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीण मे सीताराम दर्शन सिंह प्रवीण कुमार प्रेमलाल पूनम कांता किरण माया संजीव कुमार कमल कुमार मनोज कुमार दयाराम आसाराम शंकर सिंह नारायण दत्त श्यामलाल बाबूराम काला राम लक्ष्मीकांत हेमराज कपिल मोहन मनोज कुमार एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने बताया की इस मार्ग की कुल दूरी 19 किलोमीटर है इस मार्ग पर एक निजी एक निगम एवं दुपहिया चूपहीया एवं लोड ट्रकों का अक्सर आना-जाना लगा रहता है। रामशहर से चंमदार 10 किलोमीटर एरिया की बड़ी ही खस्ता हालत है इस मार्ग पर जगह-जगह पर 2 फुट से 10:10 फुट के गहरे गड्ढे बने पड़े हैं।
इस मार्ग पर दुपहिया चालकों का चलना खतरे से खाली नहीं है। कई दुपहिया चालक मार्ग की हालत खस्ता होने से दुर्घटना एवं चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस बाबत विभाग के आला अधिकारियों को कई दफा मौखिक एवं लिखित रूप से भी अवगत करवा चुके हैं पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस मार्ग पर चलने वाले निगम बस चालकों ने तो ना चलने का मन बना लिया है कई दफा बस के पटे टूट जाने के कारण रिकवरी भरने पर भी मजबूर होना पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा जो सड़क के किनारे नालियां बनाई गई हैं। वह मिट्टी गाद से सटी पड़ी नजर आ रही है जिसकी वजह से वर्षा एवं बरसात के मौसम में सड़क अधिकतर खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से सात पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचता है।
इस मार्ग से रामशहर चंमदार मनलोगकला चिल्लड दीगल बेहड़ी के अलावा कई अन्य दर्जनों गांव को लाभ मिलता है। क्षेत्र के किसानों एवं बागबानो का आरोप है की मार्ग की हालत पतली होने की वजह से उनकी नगदीफसलों सब्जी समय मंडियों पर ना पहुंच पाने के कारण काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंचायत के चुने हुए वर्तमान नुमाइंदों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एबीम व्यापारिक संगठनों महिला समाजिक धार्मिक एवं युवक मंडल के तमाम संगठनों के अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विभागीय मंत्री एवं मुख्य अभियंता ( शिमला) से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र इस मार्ग को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी किए जाएं ताकि ग्रामीणों में सरकार एवं विभाग के प्रति पनपा रोष शांत हो सके।
प्रदेश सरकार एवं विभाग के दावे लोगो के समक्ष सही चरितार्थ सिद्ध हो सके और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके और किसान एवं बागवान अपनी नकदी फसलों को समय पर मंडियों में पहुंचा कर अच्छा लाभ अर्जित कर सके ।उधर जब इस बाबत सहायक अभियंता रामशहर राजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया वर्किंग सीजन में शीघ्र ही उक्त मार्ग की काया पलट की जाएगी वर्किंग सीजन आने पर मार्ग को चकाचक कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से उक्त मार्ग पर कोई सुधार नहीं हुआ है छाछी से कुम्हार हटी सड़क मार्ग को भी वर्किंग सीजन में वेहतर बनाया जाएगा इसके लिए जिसके लिए नालागढ़ के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा विभाग के ऊंचाअधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं।