आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
29 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में एनएसएस कैम्प के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने विद्यालय के साथ लगते तालाब और मंदिर परिसर की सफाई की। सुबह दिन की शुरुआत योग और व्यायाम की नियमित दिनचर्या से हुई। इस सत्र में एनएसएस प्रभारी ने बच्चों को विशेष ड्रिल करवाई। चंचला ठाकुर ने बच्चों को मैडिटेशन की
उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। उसके बाद प्रोजेक्ट वर्क में तालाब और मंदिर के आसपास के क्षेत्र की सफाई की। बाद में राष्ट्रनिर्माण में युवाओं के योगदान के विषय में कालेज के सहायक प्राध्यापक सतविंदर ठाकुर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा अंबे राष्ट्रहित में कार्य करने के के लिए प्रेरित किया।