आवाज़ ए हिमाचल
29 दिसंबर। जनवरी में प्रदेश में 15 से 18 साल आयु वर्ग तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगेगी। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए लक्ष्य तय कर दिया है। प्रदेश में इनकी संख्या 4.5 लाख है। इसमें से ज्यादातर किशोर स्कूलों में पढ़ रहे हैं। प्रदेश में तीन जनवरी से सुबह 9:00 बजे से किशोरों को,
कोरोना वैक्सीन की डोज लगना शुरू हो जाएगी। एक जनवरी को हिमाचल को केंद्र सरकार से पहले चरण की 2.80 लाख कोविड डोज मिलेंगी। केंद्र ने हिमाचल को इस बारे सूचित कर दिया है। इसके बाद फेज वाइज वैक्सीन आती रहेगी। सूबे में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगनी है। स्वास्थ्य विभाग के पास बूस्टर डोज उपलब्ध हैं।
बुधवार को वैक्सीन की तैयारियों को लेकर स्टेट टास्क फाॅर्स के साथ बैठक की। अब बुधवार को स्वास्थ्य सचिव जिला उपायुक्तों और सीएमओ के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक भी इस बैठक में भाग लेंगे। स्वास्थ्य सचिव अवस्थी के अनुसार वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 3 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।