कुल्लू की मीरा आचार्य हिमाचल एकता मंच द्वारा बेस्ट बोमेन राज्य पुरस्कार से सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

              विनोद चड्ढा ( बिलासपुर कुठेड़ा )

28 दिसंबर । हिमाचल एकता मंच ने कुल्लू के अम्बेडकर भबन कटराई में हिमाचलो री शान राज्य पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश महासचिव कांग्रेस भुबनेश्वर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। मंच के चेरमैन दिप लाल भारद्वाज ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश की चुनिंदा हस्तियों को जिन्होंने प्रदेश में समाज सेवा, गायकी, नृत्य, एंकरिंग,कॉमेडी ,योगा, के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्हें सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के नग्गर से सबन्ध रहने वाली मीरा आचार्य को को समाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने पर हिमाचल एकता मंच द्वारा बेस्ट वोमेन राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौर हो कि मीरा आचार्य कई संस्था की अध्य्क्ष के रूप में कार्य कर रही है जिसमें प्रमुख है।

कार सेवा दल की महिला अध्यक्ष, हिम एकता मंच की सहसचिव, लव दिहात की राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉयन्स क्लव बंगा की मेंबर रह चुकी हैं। आपको बता दें कि मीरा आचार्य आज किसी मोहताज का नाम नहीं है। मीरा आचार्य समाज सेवा में हमेशा आगे रहती है। तथा हर महिला के हक की लड़ाई लड़ती हैं। अपने सामाजिक क्षेत्र कार्य काल में ना जाने उन्होंने कितनी महिलाओं को न्याय दिलाया है। हर महिला के हक के लिए वह कंधे से कंधा मिला कर कार्य करती हैं तथा उन्हें न्याय दिलाती हैं । उनके ऐसी जज्बे को देख कर उन्हें 8 राज्यों से उन्हें उनके कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 2019 में उनके इस समाज सेवा के जज्बे को देखते हुए उन्हें हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया था। मीरा आचार्य समाज मे फैली कुरीतियों के खिलाफ जंग लड़ रही है,

और समाज सेवा कर अपना नाम कमा रही है। उन्होंने कोरोना काल मे भी अपने कर्तव्य का पालन कर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए मंच ने उन्हें यह पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। मीरा आचार्य समाज सेवा ही नही बल्कि पर्यावरण प्रेमी भी है वह खुद भी पेड़ लगाती हैं और सभी को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर भी महिलाओं को जागृत करती हैं। खुद स्वयं भी पेड़ की सुरक्षा करती हैं। लव डॉन के दौरान खुद अमीर आचार्य जी ने अपनी संस्थाओं को लेकर जंगल की देखरेख स्वयं की इस से पहले भी मीरा आचार्य को कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मंच नही जहाँ महिला आगे न हो बस दिल मे कुछ करने की चाहत ओर जनून होना चाहिए मंजिल खुद ब ख़ुद आपके कदमों को चूमती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *