आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
27 दिसंबर। बद्दी व पहाड़ी इलाके राम शहर में सुबह से ही बादलों में अपना डेरा जमाए रखा था। समाचार लिखे जाने के समय भी आसमान चारों तरफ से बादलों से गिरा पड़ा नजर आ रहा और इलाका मे ठंडी शीत लहर चल रही थी। रविवार के चलते बाजार में विगत दिन की अपेक्षा कम चहल पहल नजर आई और निगम की बसो के रूट भी सड़क मार्गों पर बहुत कम दौड़ते रूटों पर नजर आए जबकि निजी बस सेवाएं रोजमर्रा की तरह लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे थे।
क्षेत्र के किसान आसमान की तरफ नजरे गिडाए बैठे थे। क्षेत्र के किसान इंद्रदेव से गुजारिश कर रहे थे की किसानों पर अब कुछ वर्ष खाओ और बारिश की फुहारे बरसाओ मगर इंद्रदेव कुछ रूस्ट नजर आ रहे थे और बादलों और सूर्यदेव में आंख मिचौली का खेल जारी था । क्षेत्र के लोग ठंड से बचने के लिए अलाब का सहारा एवं गर्म कपड़ों में लिपटे एवं गर्म वस्तुओं का सेवन करते नजर आ रहे थे क्षेत्र में बारिश ना होने से किसानों को खेतों में बोई हुई अपनी गेहूं एवं सरसों की फसल की काफी चिंता सता रही थी।