आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
27 दिसंबर। पीएम की मंडी में होने वाली जनसभा से नालागढ़ डिपो की 56 बसें जाने से पहाड़ी क्षेत्र के यात्रियों को भी अपने-अपने गंतव्य पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । रैली की वजह से सिंगल रूट के अलावा लॉन्ग रूट भी ठप थे। इलाका के अधिकतर लोगों को टैक्सी एवं निजी वाहन कर ही अपने अपने गंतव्य तक जाने पर मजबूर होना पड़ा। सरकार एवं निगम को चाहिए की ,
इस प्रकार की रैलियों में भी लोगों को बेहतर परिवहन निगम व्यवस्था का प्रावधान करें ताकि क्षेत्रवासियों को इस प्रकार की असुविधा का सामना न झेलना पड़े। जब इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ हरपाल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मंडी में होने वाली पीएम की रैली में नालागढ़ डिपो की 56 बसें भेजने के निर्देश आला अधिकारियों एवं सरकार के हैं।