आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
25 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरूण भारद्वाज ने प्रैस को जारी अपने बयान में कहा कि सूबे के अनुबंध कर्मचारियों को जल्द ही अनुबंध अवधि 2 वर्ष की अधिसूचना के साथ ही नियमितीकरण का तोहफा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों जिनमें अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा तथा महामंत्री जिला शिमला विनोद शर्मा से लगातार इस विषय पर वार्ता हो रही थी। पिछले सोमवार को सचिवालय में अश्वनी ठाकुर तथा महामंत्री जिला शिमला विनोद शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं कार्मिक से मिलकर प्रोसीडिंग्स संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करवा कर कैबिनेट बैठक के बाद देर शाम को उक्त फाइल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से,
हस्ताक्षरित करवाई तथा अगले दिन जेसीसी बैठक के मिनट्स फाइनल हुए। मिनट्स फाइनल होने के बाद फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं कार्मिक से होकर पुन: मुख्यमंत्री कार्यालय अंतिम सहमति के लिए जानी थी जिसके ऊपर कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। अब जल्दी ही इसकी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। समस्त अनुबंध कर्मचारी वर्ग प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस अधिसूचना को बाई सर्कुलेशन आधार पर जारी करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हैं। इसके साथ ही अनुबंध कर्मचारियों जिला कांगड़ा से अध्यक्ष जतिंदर सिंह, सुमित, विकास, राजेश,अजय, राकेश, जिला सोलन से अध्यक्ष रमेश कन्याल, कमल जोशी, तजेंद्र शर्मा, शीश राम, जिला कुल्लू से कुलदीप सिंह,
राजेश ठाकुर, बिलासपुर से नवीन , रितिका, सुखदेव, मनीष, मंडी से गिरधारी लाल, रविकांत, जगदीश, विनय मोदगिल, सिरमौर से नरेश चौहान,मनोज कुमार, विजेंद्र सिंह, शिमला से बिंकल ठाकुर, पंकज, रॉकी , सोमेश, डिंपल, बनिता, लाहौल स्पीति से अमित ठाकुर, तेनजिंग, ऊना से पवन, संजय, किन्नौर से दीपू नेगी, अनिल भारद्वाज, सुनील कुमार आदि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, महामंत्री जिला शिमला विनोद शर्मा का आभार व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि आगामी 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर अधिसूचना जारी कर के नियमितीकरण का तोहफा भी इसी दिन प्रदान किया जाए।