आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
25 दिसंबर। भाजपा के जिला मुख्यप्रवक्ता रूप लाल ठाकुर ने प्रैस को जारी बयान में कांग्रेसी नेताओं द्वारा एम्स को लेकर दी जा तथ्यहीन जानकारी पर एतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता अनपढ़ लोगों की तरह बातें कर जनता को भ्रति कर रहे हैं जबकि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि ओपीडी और ओटी यानि आॅपरेशन थियेटर में बहुत फर्क होता है। उन्होंने कहा कि सता से सदा के बाहर हो चुके पूर्व विधायक अपनी की पार्टी द्वारा हाशिए से बाहर धकेले जा चुके हैं तथा अपनी खोई राजनीतिक जमीन को वापस पाने के लिए छटपटाहट कर रहे हैं। इनके मंसूबे अभी शायद ही कामयाब हों। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के पास अब नकारात्मक राजनीति, दुष्प्रचार करने और झूठ बोलने,
सनसनी फैलाने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हालिया बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित, अल्प ज्ञान का प्रतीक और नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से दिया गया प्रतीत होता है। कांग्रेस नेता अनपढ़ लोगों की तरह व्यवहार कर रहे हैं जिन्हें ये नहीं पता कि ओटी (ऑपरेशन थियेटर) और ओपीडी में क्या अंतर होता है। उनको ये नहीं पता है कि अभी एम्स में ओपीडी चालू हुई है, एमरजेंसी सेवाएं नहीं । 6 दिसम्बर से चालू हुई ओपीडी का लाभ अब तक करीब चार हजार से अधिक प्रदेशवासी ले चुके है। उन्होंने कांग्रेस से प्रश्न किया है कि आखिर बिलासपुर में एम्स के लिए 60 सालों तक इंतजार क्यों करना पड़ा है।
आजादी के 70 सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो परिवर्तन देश में नहीं हो पाया, डबल इंजन की सरकार में अब हो रहा है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान हिमाचल प्रदेश में विकास की नई कहानी लिखने के साथ.साथ हिमाचलवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 1,351 करोड़ रुपये की लागत से दिए गए एम्स बिलासपुर की सौगात का अपमान भी है। 2017 में ही बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास हुआ था और केवल 4 साल में ही इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। एम्स, बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की नई पहचान बनेगा। कांग्रेस की सरकारों में काम करने की नीयत ही नहीं थी कि हिमाचल प्रदेश में भी एम्स होना चाहिए। आज प्रदेश में पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर भी बन रहा है।
प्रदेश में 3 नए हॉस्पिटल बनाये जा रहे हैं और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स का भी निर्माण भाजपा सरकार द्वारा कराया जा रहा है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय योजनायें कागज पर ही बनती थी और कागज पर ही खत्म हो जाती थी। कांग्रेस के नेता जनता के लिए व्यापार के लिए राजनीति में आते है। उन्होंने कहा कि आज जो योजनायें बनती हैं, वह भाजपा के ही कार्यकाल में जमीन पर उतरती भी हैं। कोलडैम परियोजना सालों से लटकी हुई थी। इसी तरह अटल टनल का निर्माण भी कांग्रेस सरकार ने लटका कर रखा था। आज हमारी सरकार में ये सभी योजनायें पूरी हुई हैं। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि समाज को ऐसे भ्रमित करने वाले नेताओं से बचना चाहिए और कांग्रेस को माफी मंगानी चाहिए।