आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
24 दिसंबर।गोवा में हुए सातवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के नेशनल सोशल इंस्टीट्यूशनल मीट में समर्पण एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष अनीता शर्मा को कोविड-19 के दौरान किए गए समाज सेवा व
पर्यावरण प्रेमी के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 10 दिसंबर से 13 दिसंबर को गोवा के पणजी में हुए इस इस विज्ञान महोत्सव में मुख्याअतिथि मिनिस्ट्री आफ़ अर्थ साइंस सचिव डा. एमरवि चंद्रन ने अनीता शर्मा को उनके किए कार्यों के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अनीता शर्मा ने बताया कि वह विभा बाणी इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। हिमाचल प्रदेश से 12 समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी सातवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में एनएसओआइएम ( नेशनल सोशल इंस्टीट्यूशनल मीट ) में हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह आज वापस लौटी हैं। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में उनके किए कार्यों के लिए सम्मानित करने पर वह गर्व महसूस कर रही हैं , यह सौभाग्य की बात है कि इस कार्यक्रम में उनकी संस्था को यह सम्मान मिला है। अनीता शर्मा ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए। जिससे समाज सेवा से जुडी संस्थाओं को ओर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिल सके।