आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
24 दिसंबर।नूरपुर के चौगान मैदान में भव्य स्टेडियम का निर्माण कराना मेरे सपना था, जो अब बहुत जल्द साकार हो रहा है।यह कहना है वन,युवा सेवाएं एवं खेलमंत्री राकेश पठानिया का।बहुद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण का औचक निरीक्षण करने के बाद प्रेस क्लब नूरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि इस मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर मात्र राजनीति ही होती आई है। कांग्रेस पार्टी जब भी सत्ता में आई उसने इस मैदान के लिए कभी संजीदगी नहीं दिखाई और एक फूटी कौड़ी तक इस निर्माण के लिए मंजूर नहीं करवाई।पठानिया ने कहा कि उन्होंने न केवल यहां बनने जा रहे बहुद्देश्यीय स्टेडियम का भूमि पूजन किया, बल्कि इसका निर्माण भी युद्धस्तर पर जारी है।उन्होंने कहा कि पहली मार्च तक इस खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य सम्पन्न होने के बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।पठानिया ने कहा कि बहुद्देश्यीय खेल स्टेडियम में 400 मीटर का सिथेंटिक ट्रैक भी तैयार होगा।उन्होंने कहा कि यह बहुद्देश्यीय खेल स्टेडियम नूरपुर की पहचान होगी जहाँ पर प्रदेश स्तर के खेल इवेंट आयोजित किए जाएंगे।