आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
24 दिसंबर । जिला बिलासपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति ब्रिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 540 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के इस बार नारे ‘अपने अधिकारों को जानो’ तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के संदर्भ में स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से आस-पड़ोस व सहयोगियों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। इस दौरान विद्यार्थियों को उनके विभिन्न अधिकारों के बारे जानकारी दी गई। इस दौरान कला अध्यापक अतुल सिधाना के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में पेंटिंग,
प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सातविक उपाध्य प्रथम स्थान, तानीया चैधरी द्वितीय स्थान तथा प्रीयांशी कौंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में रोहित सिंह प्रथम स्थान, मनोज द्वितीय स्थान तथा आरजु़ शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनूप सिंह, उप-प्रधानाचार्य दिव्या ज्योति, समस्त अध्यापक गण व निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग विनोद कपिल उपस्थित रहे।