आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
24 दिसंबर । राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटला में शिक्षको तथा अभिभावकों के मध्य शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कोविड महामारी के चलते बच्चो का पढ़ाई में बहुत नुकसान हो चुका है । इस संदर्भ में मुख्याध्यापिका कृष्णा कुमारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को हर रोज पाठशाला भेजे तथा एसओपी गाइडलाइंस का पालन करें । उनकी पढ़ाई में मदद करें ताकि लगभग पौने दो वर्ष घर पर रहे बच्चे अपनी पढ़ाई को जल्दी पूरा करें । इस बैठक में लगभग 35 अभिभावक उपस्थित रहे। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बच्चों तथा अभिभावकों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता प्रभारी अच्छर लता ने एक रैली का आयोजन भी किया। बच्चों से स्वच्छता सलोगन और पेंटिंग्स भी बनवाई गई । शिक्षिका ऋचा लोमश ने भी पर्यावरण की स्वच्छता की महता पर प्रकाश डाला। एसएमसी प्रधान रीना देवी ने अध्यापकों और बच्चों के इस प्रयास को सराहा। उन्होंने बताया कि केंद्र पाठशाला कोटला के विद्यार्थी सभी गतिविधियों में अग्रणी रहते हैं। इसका सारा श्रेय गांव-वासियों और अध्यापिकाओं को जाता है। इस शिक्षा संवाद में अभिषेक मिश्रा, निष्पाल, सुमन कुमार, बबली, मीना, रीता तथा एस एम सी की सारी कार्यकारणी उपस्थित रही। अंत मे मुख्याध्यापिका ने सब का धन्यवाद किया।