आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
22 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुस्ताक मोहम्मद (प्रधानाचार्य) की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत कुमार प्रवक्ता भूगोल ने बताया कि यह विशेष शिविर 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2021 तक चलेगा तथा इसमें 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह एक छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना का चुनाव करके,
एक स्वयंसेवी बनकर अपने सम्पूर्ण विकास के साथ-साथ अपने समाज व अपने राष्ट्र के प्रति सेवा भाव के जनून के जरिये अपने कैरियर को निखारता हुआ एक सच्चे राष्ट्र सपूत की उपाधि को प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में चलने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर, कुलदीप चंद, प्रोमिला, प्रवीण परिहार, सुरजीत मोहन, अशोक शर्मा, अमित शर्मा , देव राज प्रदीप, केसर सिंह, रंजना शर्मा, व अन्य स्कूल सदस्य उपस्थित रहे।