आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
21 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में मंगलवार को आपदा प्रबंधन की मोंक ड्रिल का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास कार्यवाहक प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की देख रेख में किया गया । पाठशाला के छात्रों को भूकंप एवं विद्यालय में आग आदि आपदा आने पर कैसे बचाव किया जा सकता है इस बारे में बताया गया जिसमें छात्रों ने विशेष रूचि दिखाई ।
इस अवसर पर विद्यालय में आपदा प्रबंधन समिति के प्रभारी इन्दुबाला तथा समिति के सदस्य मनोज कुमार , सुमित शर्मा , एनसीसी प्रभारी सालिगराम , राजकुमार मिश्रा , सुनीता सेन इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर नीतू ठाकुर ने आग से बचाव व आपदा के बारे में जानकारी दी । कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर विवेक तथा समझ से कार्य करने पर बल दिया ।