आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
21 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में अभिभावक शिक्षक संघ के द्वारा नशे के खिलाफ सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू बाला शर्मा ने की। इस बैठक का संचालन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा राम ने कहा ड्रग की तस्करी और नशे की लत हिमाचल की सबसे उल्लेखनीय समाजिक चुनौती बनती जा रही है। हमारे युवा नशे के दलदल में ना हमसे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि नशे के सौदागर ज्यादातर कॉलेजों के आसपास युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं। इसे रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को सामूहिक प्रयास करने,
होंगे और पुलिस को भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी की आवश्यकता है। सभा के अंत में कॉलेज की प्राचार्य अंजू बाला शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा एंटी ड्रग निगरानी सेल गठित किया गया है जिसमें सब स्थानीय लोग और कॉलेज के विद्यार्थियों को मुखबिर तंत्र के रूप में शामिल किया जाएगा जो कॉलेज और उसके आसपास की जगह में संदिग्धों पर नजर रखेंगे इस बैठक में प्रोफेसर हेमलता, प्रोफेसर दीपिका, प्रो रणजीत कौशल , प्रो राजकुमार, प्रो सानिया राठौर, प्रो राजेन्द्र, प्रो पूजा , उपप्रधान जीत राम , सयुंक्त सचिव रूप सिंह , संजीव कुमार, प्रेम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।