आवाज़ ए हिमाचल
21 दिसंबर। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब तेजी से देश में फैल रहा है। देश में अब ओमिक्रोन वैरिएंट के 200 से ज्यादा केस हो गए हैं। इन 200 मरीजों में से 77 ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामलों में भी महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे हैं। दोनों ही जगह ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक 54-54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद तेलंगाना में ओमिक्रोन वैरिएंट के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश में एक,
चंडीगढ़ में एक, तमिलनाडु में एक और पश्चिम बंगाल में भी एक मामला दर्ज किया गया है। उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो संदिग्ध प्रकरण सामने आए हैं, जिनके सैंपल इंदौर से लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। इससे पहले विदेश से आए छह संदिग्धों के सेंपलों की जांच को लेकर पूछ गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट आ गयी है, इसमें गंभीर किस्म का कुछ नहीं पाया गया है।