आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
20 दिसंबर । उपमंडल नादौन के दुर्गा सिंह स्मारक सीसे विद्यालय बड़ा में आज सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारम्भ किया गया । 26 दिसंबर तक चलने बाले इस शिविर का शुभारंम्भ विद्यालय के प्रिंसिपल प्रेम चंद शर्मा द्वारा किया गया । इस दौरान प्रिंसिपल ने अपने संबोधन मेबस्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। बच्चों को हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये । सामाजिक कार्यों को करने से कभी भी पीछे नहीं रहना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा विभाग द्वारा इसी उद्देश्य से एन एस एस शिविरों का आयोजन किया जाता हैं ताकि बच्चों को राष्ट्र सेवा एवम समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया जाए । एन एस एस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी मदन लाल शर्मा एवम आरती ने बताया कि सात दिन तक चलने बाले इस शिविर में कुल 52 एन एस एस केडिट भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी राष्ट्र सेवा एवम सामाजिक गतिविधियों के ऊपर कार्य करेंगे । पहले दिन स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया ।