आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
20 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी की जब – जब सरकार प्रदेश में आई है, तब निरन्तर विकास के कार्य करवाऐ गए। यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने सिकरोहा -चन्दपुर सम्पर्क सड़क को पक्का करने के लिए सरकार द्वारा 30 लाख रूपये और ग्राम पंचायत भोली के गांव ढाडस से जब्बल तक सम्पर्क सडक को पक्का करने के लिए 15 लाख रूपये स्वीकृत करने पर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा गांव के विकास व गरीब के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई। सड़कों के निर्माण की योजना नाबार्ड के माध्यम से 1998 से 2003 तक प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अर्न्तगत व मुख्यमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत अनेक सडकों का निर्माण कार्य करवाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जी द्वारा 1978 में पीने के पानी का मंत्रालय खेाला गया और अनेक योजनाएं बनी।
जहां 1989 में शांता कुमार जी की सरकार ने पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए हैण्डपम्प लगाये जाने की योजना आरम्भ की। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा घर- घर नल पहुंचाने के उद्देष्य से प्रधानमन्त्री जलजीवन मिशन योजना आरम्भ की जिस पर कार्य चल रहा है। पूर्व मुख्यमन्त्री शांता कुमार जी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत की गई । अब इस योजना के अर्न्तगत वर्तमार जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही 70 वर्ष तक की आयु वाले बुजुर्गों को बिना आय सीमा के इस पेंशन योजना के अर्न्तगत लाया और अब 65 वर्ष की आयु पूर्ण महिलाओं केा इसी योजना के अर्न्तगत बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया। शांता कुमार ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए अन्तोदय योजना प्रदेश में चलाई थी तथा पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा सस्ता राशन योजना बनाई थी। प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा उज्जवला योजना के अर्न्तगत रसोई गैस निःशुल्क कुनैक्क्ष्ण दिये गए ।
जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से निःशुल्क गैस कनैक्षन उपलब्ध करवाए गए। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जहॉ आयुष्मान योजना के अर्न्तगत मुफत इलाज सुविधा प्रदान की गई वहीं हिमाचल की वर्तमान सरकार ने हिमकेयर योजना के अर्न्तगत मुफत चिकित्सा योजना प्रदान की। शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही जनहित व प्रदेश हित में कार्य कर रही है और भाजपा सरकार द्वारा किये गए चुनावी वायदों को पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस बार -2 पुरानी पेंशन की बात कर रही है कि पुरानी पेंशन योजना को समाप्त किसने किया और न्यू पेंशन स्कीम को किसने लागू किया। ये किसकी देन है। कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है । रणधीर शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भाजपा सरकार अपने सभी वायदों को पूरा करेगी और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में दोबार भाजपा अपनी सरकार हिमाचल में बनाएगी।