मनीष कोहली ( शाहपुर )
20 दिसंबर । जागोरी ग्रामीण संस्था द्वारा चंबी मेला ग्राऊंड में हो रहा दो दिवसीय महिला सम्मलेन आज संपन्न हो गया। इस सम्मलेन में चार ब्लाक काँगड़ा, धर्मशाला, रेत-1 , रेत-2 से लगभग 90 महिलाऐं भाग लिया। महिला सम्मलेन में अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को जेंडर आधारित होने वाली हिंसा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक खेती, ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में अपनी बात को प्रभावी तरीके से कैसे रखें और महिलाओं द्वारा बनाए गए घरेलू उत्पादों को भी बढ़ावा दिया गया। जागोरी के कार्यक्रम समन्वयक चंद्रकांता ने बताया कि सम्मलेन का मुख्य उदेश्य :ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को एक मंच पर लाना और खेल और विभिन्न स्टाल के माध्यम से जेंडर और हिंसा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक खेती के बारे समझ विकसित करना है। उन्होंने बताया कि समेलन में पब्लिक स्पीकिंग से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।