आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
20 दिसंबर । विद्युत विभाग के 33/11 के वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है । यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विद्युत विभाग के 33/11 के वी सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही । उन्होंने कहा सब स्टेशन की विद्युत क्षमता को 9 एम वी ए से बढ़कर 12.6 एम वी ए हो जाएगी। जिससे सब स्टेशन नसवाल के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को जल्द ही विद्युत के अघोषित कटों से निजात मिलेगी । अघोषित कटों से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन नसवाल में नए नए उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। सब स्टेशन की विद्युत क्षमता के कार्य को लगभग 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा क्षमता बढ़ने के उपरांत इस सब स्टेशन में विद्युत लोड की कोई भी कमी नहीं रहे। जिस से विद्युत उपभोक्ताओं का आने वाला समय और सुखद होगा।
इसके उपरांत उन्होंने गांव सेऊ में लोगों की समस्याओं को सुना। विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की पंचायत सेऊ के निवासियों ने पंचायत की अनेक समस्याओं का समाधान होने पर धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि जनता को घर द्वार पर हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव व किसानों की समस्याओं से अवगत हैं इसलिए शहरों क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों के विकास को भी विशेष तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन के पश्चात मुख्यमंत्री ने पहला ही निर्णय बुजुर्गों के हित में समर्पित किया,
जिसमें बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और पैंशन को प्रतिमाह 1500 रू किया गया, जिससे कि प्रदेश के बुजुर्गों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के ना रहे और कोई नल बिना पानी के न रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 83 करोड़ की राशि से घुमारवीं की विभिन्न पेयजल योजनाओ का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति भी बिमारी की स्थिति में अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करवा सके इसके लिए सरकार द्वारा हिम केयर योजना चलाई गई है जिसके तहत परिवार का वार्षिक 5 लाख का बीमा किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना के तहत लगभग 180 करोड रुपए खर्च कर लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सभी घरों को धुआं मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना चलाई गई है, और पूरे देश में हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जो धुआं मुक्त हुआ है और अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए कोरोना वैक्सीनेशन में भी प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया है जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है । उन्होंने बताया कि सेऊ पंचायत निवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि नीलावास – सेऊ एम्बुलेंस रोड़ के निर्माण पर लगभग 03 लाख रुपए खर्च किए गए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री नवीन शर्मा, उप प्रधान सेऊ पंचायत रमेश, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रत्न लाल, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग राकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता खण्ड विकास तिलक, कृष्णु राम शर्मा, अमृत लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।