जेसीसी बैठक में अनुबंध अवधि को 2 वर्ष करने की घोषणा की अधिसूचना को शीघ्र अतिशीघ्र जारी करे प्रदेश सरकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

        अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )

20 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरूण भारद्वाज ने प्रैस को जारी अपने वक्तव्य में हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि गत 27 नवंबर को हुई जेसीसी बैठक में अनुबंध अवधि को 2 वर्ष करने की घोषणा की अधिसूचना को शीघ्र अतिशीघ्र जारी किया जाए ताकि लाभान्वित होने वाले सभी कर्मचारियों को इसका सही मायने में लाभ मिल सके। गौरतलब रहे कि आगामी कुछ दिनों में ऊपरी इलाकों और जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात होने से इन क्षेत्रों का शेष हिमाचल से संपर्क कट जाता है। यदि अधिसूचना जारी करने में देरी होती है तो इन इलाकों में तैनात कर्मचारी साथियों को अपने दस्तावेज जो कि नियमितीकरण के लिए विभिन्न विभागों में भेजने होते हैं , संबंधित विभाग में पहुंचाने में मुश्किल हो सकती है जिस से कि नियमितीकरण की प्रक्रिया में विलम्ब हो सकता है।जिसका सीधा खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा और इस प्रकार इस घोषणा का जो लाभ कर्मचारियों को मिलना है

वो नही मिल पाएगा। दूसरी ओर इन्हीं जनजातीय अति दुर्गम और ऊपरी इलाकों में शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर तैनात कर्मचारियों को आगामी 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश होने वाला है। अत: इन कर्मचारी साथियों को भी हिमपात के कारण अपने अपने कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आगामी कैबिनेट बैठक में इस अधिसूचना को अविलंब जारी कर देना चाहिए। अरूण भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल 2021 हिमाचल दिवस के अवसर पर जिला मंडी के पधर में हमसे और समस्त अनुबंध कर्मचारी वर्ग से वायदा किया था कि जेसीसी बैठक में आपकी इस मांग को पूरा किया जाएगा और मुख्यमंत्री ने गत 27 नवंबर को पीटर हॉफ शिमला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ आयोजित जेसीसी बैठक में इस मांग को पूरा कर के अनुबंध कर्मचारियों से किया वायदा निभाया है जिस से समस्त अनुबंध कर्मचारी वर्ग गदगद है।

लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं होने और आगामी कुछ दिनों में होने वाले मौसमी परिवर्तन के कारण पैदा होने वाली परिस्थितियों की वजह से कर्मचारियों में एक बार फिर से बेचैनी का माहौल है। इसलिए समस्त राज्य कार्यकारिणी तथा जिला बिलासपुर से नवीन, मनीष, सुखदेव, अंबिका शर्मा, सोलन से रमेश कन्याल, कमल जोशी, तजेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, शीश राम, जिला कांगड़ा से जतिंदर सिंह, सुमित मन्हास, विकास कुमार, राजेश, मनोज, मनीष, कमल, अजय, कुल्लू से कुलदीप सिंह, राजेश ठाकुर, इंदर सिंह, मंडी से गिरधारी लाल, पदम देव, रविकांत, लता देवी, सिरमौर से नरेश चौहान, विजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, ऊना से संजय डोगरा, पवन कुमार, लाहौल स्पीति से अमित ठाकुर, सुरेश कुमार, शिमला से पंकज, बिंकल ठाकुर, सोमेश कुमार, रॉकी धीमान, लेखराज, किन्नौर से सुनील कुमार, दीपू नेगी, अनिल भारद्वाज, चंबा से बलबीर, पवन, विपन शर्मा, राजेश ठाकुर, संजीव कुमार आदि सहित सभी अनुबंध कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील करते हैं कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरण की प्रक्रिया को इसी महीने पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *