राजगढ़ में तीन दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता संपन्न

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
      गोपालदत्त शर्मा  ( राजगढ़ ) 
20 दिसंबर । राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित 62वीं तीन दिवसीय ओपन बालीवाल संपन्न  हो गयी। 62वीं राज्य स्तरीय इस बालीबाल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में उमदा खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला ऊना की टीम ने विजेता ट्राफी अपने नाम की | जिला ऊना टीम का प्रदर्शन पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन रहा। फाईनल में हुये रोमांचक 5 सेटों के कड़े मुकाबले में जिला शिमला की टीम को 25-23 , 23-25 , 25-20 , 25 -27 व् 15 – 9 से पराजित किया। ऊना के विनय और सचिन ने जबकि शिमला की ओर से सुनील ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में खैल छात्रावास जुब्बल ने सीधे सेटों में एचपी फारेस्ट की टीम को 25- 18 , 25 – 13 व् 25 -14 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की | इससे पहले प्रतियोगिता के दौरान सेमीफाईनल मुकाबले भी रोमांचक खेले गए ।
ऊना ने सेमीफाईनल में एचपी फारेस्ट की टीम 20 -25 , 25 -20 , 25 – 17 तथा 25-16 से तथा शिमला ने एचपी पोस्टल को 25 – 22 , 19 -25 , 17 – 25 , 25 -14 व 15 – 12 से हराकर फाईनल का सफर तय किया | महिला वर्ग के सेमीफईनल में जुब्बल हॉस्टल ने सिरमौर को 3 – 1 तथा एच पी फारेस्ट ने शिमला 3-2 से कड़े मुकाबले में हराकर फाईनल में प्रवेश किया | प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 18 जबकी महिला वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया।| प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पच्छाद विधायक रीना कश्यप बतौर मुख्यातिथी शामिल हुई | उन्होंने जिला सिरमौर बालीबाल संघ को राजगढ़ में इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी | विधायक ने खेल मैदान के लिए 2 लाख व् यहाँ शोचालय निर्माण के लिए भी 2 लाख देने की घोषणा की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया था जबकी दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री मुख्यातिथी थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *