18 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया । सात दिवसीय चलने वाले इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल रैत के प्रधान नरेंद्र बलौरिया ने शिरकत की। उन्होंने शिविर का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानाचार्य अजय समयाल ने एनएस स प्रभारी सुरजिंद्र सिंह व हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का पाठशाला में पहुंचने पर स्वागत किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य
अजय समयाल ने बताया कि इस शिविर में 25 छात्राएं व 27 छात्र भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में छात्र और छात्राएं,” मैं नही अपितु आप” के नारे के अधीन अनुशासन, एकता, श्रमदान तथा नेतृत्व के गुणों को ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र बलौरिया ने छात्र और छात्राओं को जीवन में सफल होने का आर्शीवाद दिया और शिविर के लिए पांच हजार रुपए का अनुदान दिया। इस दौरान अन्य अध्यापक भी मौजूद थे