आवाज़ ए हिमाचल
पंकज सोनी,ज्वालामुखी
29 नवंबर।ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखा गया।रविवार को प्रदेश सरकार ने बंद का ऐलान किया था,जिस कारण ज्वालामुखी बाजार को पूर्णतया बंद रखा गया था।सुबह मात्र दूध व सब्जी की दुकानें ही खुली देखी गईं, वहीं दोपहर तक मात्र केमिस्ट की दुकानें ही खुली रही, ग्राहक न होने के कारण सब्जी व दूध आदि के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद क़र दीं।
विश्व विख्यात शक्ति पीठ मंदिर ज्वालामुखी में सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गईं।प्रशाद की दुकानें बंद होने के कारण श्रद्धालुओं ने बिना प्रसाद के ही मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया की मंदिर बाजार पूर्णतया बंद है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला है व बाहर से आने वाले श्रद्धालु माँ की पवित्र ज्योतियों के दर्शन लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क़र रहे हैं व सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
बाजार बंद होने व होटल ढाबा बंद होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।दुकानदारों का कहना है कि पूरे सप्ताह में इन धार्मिक स्थलों पर मात्र शनिवार और रविवार के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है और रविवार के दिन अगर दुकानें बंद रहेगी तो दुकानदारों को भारी नुकसान होगा।
वे सरकार से गुजारिश करते है कि सप्ताह के किसी और दिन दुकानें बंद करने का निर्णय ले।जबकि पंजाब हरियाणा हिमाचल और अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें माता के दरबार में दुकानें बंद होने के कारण न आज प्रसाद मिला और न अन्य वस्तुएं मिली,जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,लेकिन ज्वाला मां के दर्शन अच्छे हुए।