उन्होंने इससे पहले जंजहेली और रामपुर में भी इस दिशा में कार्य किया था। इस पुस्तकालय में परीक्षार्थियों को पुस्तकों के साथ साथ परीक्षा में सफलता के लिए रणनीति व मार्गदर्शन भी मिलेगा | उन्होंने कहा कि राजगढ़ के युवाओं को लाईब्रेरी के लिए पहले सोलन जाना जाना पड़ता था लेकिन अब युवान फाऊंडेशन द्वारा संचालित पुस्तकालय के अतिरिक्त राजगढ़ प्रशासन द्वारा भी उन्हें घर द्वार पर ही 80 हजार की लागत से 500 पुस्तको के साथ एक अन्य पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि स्थानीय बैंकों व अन्य कुछ समाजसेवीयों के सहयोग से यह पुस्तकालय खोला गया है। जहाँ एक साथ 20 बच्चे बैठकर अपना अध्यन कार्य कर सकते हैं। लाईब्रेरी में 3 पत्रिकाये और 2 समाचार पत्रों की नियमित सदस्यता भी ली गयी है,
ताकि यहाँ आकर परीक्षार्थी सबसे पहले उन्हें पढ़ सके। यही नहीं पुस्तकालय में एक ही पुस्तक के तीन तीन सेट हैं और इसलिए घर में पढ़ाई के लिए भी पुस्तकें जारी की जा रही है | उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यदि पुस्तकालय का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे यहाँ आ सकते हैं। एसडीएम् ने बताया कि यहाँ मेडिकल व इंजिनियरिंग को छोड़कर लोक सेवा आयोग, अलाईड, प्रदेश अधीनस्थ बोर्ड, पुलिस कांस्टेबल ,वन रक्षक आदि सभी छोटी बड़ी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। यदि छात्रों को कोई विशेष पुस्तक की आवश्यकता हो तो वह भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।