आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
16 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में वीरवार को एनएसएस इकाई द्वारा विजय दिवस मनाया गया। इस दिवस का सफलतापूर्वक संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ केशव कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी ने सीडीएस बिपिन रावत जी और उनके साथ जितने भी आर्मी के जवान शहीद हुए उन सभी को श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो आरती वर्मा एवं डॉ चारू शर्मा ,डॉ अंजना रानी ,डॉ विश्वजीत सिंह और अन्य सभी प्राध्यापक गणों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स,प्रभारी तथा अन्य प्राध्यापकगणों ने शाहपुर के क्षेत्रीय शहीद स्मारकों की साफ सफाई की तथा शहीदों को को सम्मानित किया।
जिसमें कांगड़ा के 42 मील रैत में शहीद हेमराज की प्रतिमा की साफ-सफाई की तथा उन्हे सम्मानित किया। विजय दिवस के उपलक्ष पर एनएसएस इकाई के वॉलिंटियर्स ने कांगड़ा जिला के अलग-अलग तहसील के शहीदों के बारे में विस्तार से बताया ।इसके अलावा संगीत विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार तथा विभाग के विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। देशभक्ति पर गीत, देशभक्ति कविता, समूह नृत्य,एकल गीत इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।