राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए जुखाला के राकेश

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
               अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
15 दिसंबर। गोवा राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित किए गए भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के राकेश कुमार की विज्ञान में सृजनशीलता का समुदाय पर प्रभाव विषय पर प्रदर्शित की गई प्रस्तुति को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया है। CISR के डायरेक्टर जनरल के कर कमलों से पुरस्कृत हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में कार्यरत प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विभावानी राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों ने IISF 2021 का आयोजन इस वर्ष गोवा में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना की परिस्थितियों के कारण इस आयोजन को हाइब्रिड मोड में करवाया गया। अधिकतर वैज्ञानिक, टेक्नोक्रेट्स, विद्यार्थी एवं समाज सेवी संस्थान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े,जबकि कुछ ही प्रतिभागियों को ऑफलाइन माध्यम से पणजी में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम में विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। देश के विकास के लिए आधारभूत ढांचे में किस तरह से परिवर्तन किया जाए, इस पर नवाचारी विचार प्रस्तुत किए गए।
देश की आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए जनरल जोरावर सिंह कहलूरिया सहित स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया।इस राष्ट्र की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों के चयनित प्रतिनिधियों सहित हिमाचल प्रदेश विभावानी संभाग के धीरज रमोल, अनिता शर्मा, मीनाक्षी, प्रेमलता, सुनीता, योगेन्द्र , जगत रमोल, नरेश, कपिल, सुशील,मंजेशवरी, वीरेंद्र आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *