आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
15 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े तीन वर्ष पहले पद्यम सुभाष पालेकर द्वारा प्रतिपादित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को शुरू किया गया था जिसे पूरे देश में अपनाए जाने की तैयारी चल रही है। इस बारे में जानकरी देते हुए परियोजना निदेशक आतमा पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन में प्राकृतिक खेती को देश भर में लागू करने की घोषणा की गई थी। इस दिशा में 16 दिसम्बर को जिला बिलासपुर की सभी 176 ग्राम पंचायतों में जागरूकता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर अपना सम्बोधन वर्चुअल माध्यम से करेगें।
प्रधानमंत्री का संबोधन 16 दिसंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए आतमा परियोजना के समस्त जिलाधिकारी व कर्मचारी तथा खण्ड स्तर पर खण्ड तकनीकी प्रबन्धक व सहायक तकनीकी प्रबन्धक निरन्तर प्रयास कर रहें हैं। जिसके फलस्वरूप किसानों का रूझान व रूचि इस वैकल्पिक खेती की ओर बढ़ रही है। किसानों व उपभोगताओं को जहर मुक्त व पौषटिक उत्पाद उपलब्ध हो, उत्पादन लागत कम हो और किसानों की आय दुगुनी करने में हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना को अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थान दिया है।