आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
15 दिसंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत पडयालग व लैहडी सरेल में नटराज सांस्कृतिक कला मंच, विधानसभा क्षेत्र सदर की ग्राम पंचायत देवली और मारकण्ड माकड़ी में महासंगम थिएटर गु्रप, विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत तरसूह और ग्वालथाई में जनचेतना कला मंच तथा विधानसभा क्षेत्र अमरज्योति सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के बारे में ग्रामीण लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
नटराज कलामंच के कलाकारों ने ‘शिखर की ओर हिमाचल’ नाटक तथा अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों द्वारा ‘हिमाचल शिखर की ओर’ समूह गान के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान ग्राम पंचायत पडयालग प्रधान राजेश कुमार, ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल प्रधान वीना ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत तरसूह शशिबाला, ग्राम प्रधान पंचायत ग्वालथाई राम लाल, उप प्रधान राकेश कुमार सहित बार्ड सदस्य मोहन लाल, नीलम कुमारी, अनीफा, परमजीत, छोटू राम, मंजिन्दर कौर, नरेन्द्र पाल, कृष्णी देवी, सोमा देवी, सचिव सुखवीर सिंह, तरसेम लाल, सुमाती देवी, प्रधान कलोल देश राम, उप प्रधान राकेश कुमार, वार्ड सदस्य कुलदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य हरदेयी उपस्थित रही।