राजकीय बहु-तकनीकी नानकपुर में मनाया जाएगा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
          शांति गौतम ( बीबीएन )
14 दिसंबर। राजकीय बहु-तकनीकी नानकपुर में एडीसी कम चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर पंचकूला के सौजन्य से 14 से 22 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संस्था के प्रधानाचार्या सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं और आसपास गांवों के लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 14 दिसंबर को सतत ऊर्जा पर एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न एक्सपोर्ट्स ने बताया कि 2030 तक प्रदूषण मुक्‍त ऊर्जा अनुसंधान और, टेक्नोलॉजी सुलभ कराने में अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को कैसे बढ़ाया जाएगा। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा कुशलता और उन्‍नत तथा अधिक प्रदूषण मुक्‍त जीवाश्‍म ईंधन टैक्‍नॉलॉजी और ऊर्जा के बुनियादी ढांचे तथा प्रदूषण मुक्‍त ऊर्जा टैक्‍नॉलॉजी में निवेश को बढ़ावा देना शामिल हैं तथा इलेक्ट्रिकल व्हीकल के बारे में जानकारी साझा की। इसी कार्यक्रम के दौरान 15 दिसंबर को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व 16 दिसंबर को आसपास के स्कूलों में,
जागरूकता कार्यक्रम / ऊर्जा संरक्षण खंड में इंजीनियरिंग के लिए अवसरों पर एक वेबीनार करवाया जाएगा। 17 दिसंबर को जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा तथा 22 दिसंबर को भाषण प्रतियोगिता कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को भी उजागर किया जाएगा। इस संस्था के सभी विद्यार्थियों व स्टाफ मेंबर्स में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *