आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
14 दिसंबर। करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की छात्रा कृति चौहान ने वर्ष 2021 की बारहवीं की परीक्षा में 495 /500 अंक हासिल कर हिमाचल की मेरिट सूचि में छटवां स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले कृति चौहान ने दसवीं में भी हिमाचल में आठवां स्थान प्राप्त किया था । IISER की IAT परीक्षा उत्तीर्ण कर IISER भोपाल में , JEE MAIN की परीक्षा उत्तीर्ण कर NIT राउरकेला में , दिल्ली विश्वविद्यालय के NIRF प्रथम रैंक कॉलेज “मिरांडा हाउस , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की UET परीक्षा उत्तीर्ण कर बनारस में, पंजाब विश्वविद्यालय सहित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में भी प्रवेश की जगह बनाई।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीनस्थ एवं भारत के प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थानों में से एक सेंट् स्टीफेन कॉलेज दिल्ली ” की कटऑफ क्लियर करने के बाद साक्षात्कार उत्तीर्ण कर गणित ऑनर्स में दाखिला पाकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जारी रखेगी। कृति चौहान के पिता प्रेम चौहान राजगढ़ खंड में बी आर सी सी के पद पर कार्यरत हैं व माता सरला चौहान इसी खंड में सीएचटी के पद पर कार्यरत हैं। इस सारी उपलब्धि का श्रेय कृति करियर अकेडमी नाहन के स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों व अपने माता पिता को देती है।