आवाज़ ए हिमाचल
13 दिसंबर। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। हार के पीछे महंगाई को कारण बताने के बयान से हुई केंद्र सरकार से नोकझोंक के बाद उनकी यह मुलाकात बेहद खास रहेगी। सीएम यहां पहले दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्य मंत्रियों व उप मुख्य- मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 2022 में होने वाले हिमाचल समेत पांच राज्यों के चुनावों पर सम्मेलन में प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने सीएम को बीते चार साल में इन कार्यक्रमों के तहत हुई प्रगति से अवगत कराया है।