आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
12 दिसंबर।लियो क्लव द्वारा आयोजित दो दिवसिय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई।इस दौरान शाहपुर के समाजसेवी व करतार मार्किट के मालिक अभिषेक ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाईनल में हारचक्कियां की टीम ने हारचक्कियां की वी टीम को हराकर फाईनल में जगह बनाई, वहीं 32 मील की टीम ने लिटल फ्लावर दुराना की टीम को हराकर फाईनल में जगह बनाई।जूनियर वर्ग के फाईनल मुकाबले में 32 मील की टीम ने हारचक्कियां की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
सिनियर वर्ग का पहला सेमीफाईनल भटियात व नुरपुर के बीच खेला गया, जिसमें नूरपुर की टीम विजेता रही,वहीं दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला लियो क्लव व नढोली के बीच खेला गया, जिसमें नढोली विजेता रहा।
फाईनल मुकाबले में नुरपुर की टीम ने नढोली की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया विजेता टीम को 10 हजार रूपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,वहीं उप विजेता को 7100 रूपये देकर सम्मानित किया।जूनियर वर्ग की विजेता टीम को 5100 व उप विजेता टीम क 4100 रूपये के साथ विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए अभिषेक ठाकुर ने 5100 रूपये,डोल पंचायत के उप प्रधान साधू राम राणा ने 5100 रूपये, शहीद तीलक राज की पत्नी वीर नारी सवित्री देवी ने 2100 रूपये,विनोद गुलेरिया ने 5100 रूपये, माडू राम ने 2100 रूपये,केप्टन उत्तम सिंह ने 2100 रूपये दिए।साधू राम राण ने दो खिलाड़ियों को अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाने के लिए 500-500 रूपये इनाम में दिए।
इस मौके पर लियो क्लव के प्रधान केवल कृष्ण धीमान,श्याम सिंह,लाल सिंह राणा,महिंद्र सिंह राणा,नरेश गुलेरिया,रामेश्वर परमार,कमल राणा,प्रिथी राज,मौहम्मद हनीफ,पवन कुमार,करनैल सिंह,राकेश कुमार सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।