आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
12 दिसंबर।सिरमौर के पलाशला निवासी एक महिला ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें टीन युवकों ने रास्ता रोकर जान से मारने व दुष्कर्म करने की धमकी दी है।
महिला ने आरोप लगाया है कि वे अपने पिता की पबियाना स्थित सिलाई की दुकान से शाम के समय कुछ कागजात फोटो स्टेट करवाने गई थी,मगर फोटो स्टेट की दुकान बंद हो चुकी थी, जब वे वापस अपने पिता की दुकान की तरफ आ रही थी तो सड़क किनारे लगे हेडपंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक गाडी उसके सामने आकर रूकी,गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिसमे से एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि जो ताले आपने दुकान में लगाएं है,उसे हमने तोड़ दिया है और गत 22 अक्तूबर को तो तुम बच गई मगर अगर अब आगे से गिरीपूल ,पलाशला या पबियाना में फिर से मिली तो उनके साथ गैंग
रेप और गाडी के नीचे कुचल देगे इन तीनो लोगो ने इसका रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी भी दी।
उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी गई है।