आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा राजगढ़
12 दिसंबर।जिला बालीबाल संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर टीम का चयन राजगढ़ के नेहरू मैदान में किया गया। जिला सिरमौर बालीबाल संघ के अध्यक्ष पृथ्वी राज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से राजगढ़ में ही आयोजित की जानी है और रविवार को इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिला सिरमौर की महिला व पुरुष दोनों वर्गो की टीमो के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में पुरे जिला भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रदर्शन के आधार पर 15 पुरुष व 14 महिला खिलाडियों का चयन किया गया।चयन समिती में डीई पी रंजोत सिंह,रणदीप ठाकुर,सुखदेव भारद्वाज के साथ अमन ठाकुर शामिल रहे। संघ के महासचिव भाग सिंह ने बताया कि सोमवार से दोनों टीमो के लिए इसी मैदान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि महिला वर्ग की जिला सिरमौर टीम में निताली , दीपाली , अंकिता , समृधी , महक, रिशिका , नेहा , सुहानी , मिताली , वंदना ,पुष्पा , जोशना , दिव्या व ताशील का चयन किया गया जबकी पुरुष वर्ग में जितेन्द्र के नेतृत्व में कुलदीप , आयुष , रजनीश , ऋतिक , अभय , माही , ब्रिजेश , संजू , अभिशेक , रितेश , अभिवन , प्रतीक , रोहित व शुभम जिला बालीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।महिला टीम की कोच डीईपी महाविद्यालय राजगढ़ डा शशी किरण जबकी पुरुष टीम के कोच सुखदेव भारद्वाज व राजेश ठाकुर होंगे।