आवाज़ ए हिमाचल
11 दिसंबर। तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य को स्थानीय लोगों ने शाहतलाई चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। चौक पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और वहां पर मोमबत्तियां जलाई गयीं। वहां पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर रखी थी और लोगों ने उस पर फूल चढ़ाए। इसके अलावा दुर्घटना में मारे गए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को गगल एयरपोर्ट पर पहुंचा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीर जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही विवेक कुमार अमर रहे के नारों से पूरा शहतालाई बाजार गूंज उठा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार वीर जवान के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शोक संतप्त परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने परिवार को अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 29 वर्षीय विवेक 2012 में सेना में भर्ती हुए और परिवार से अकेले कमाने वाले थे। उन्होंने मौके पर मौजूद वीर जवान के पिता रमेश चंद को भी सांत्वना दी। विधायक जयसिंहपुर रविंदर धीमान, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायण, ब्रिगेडियर एमके शर्मा, कैप्टन मंगेश भोंसले, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और एसपी खुशाल शर्मा ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।