आवाज़ ए हिमाचल
11 दिसंबर। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में कहा अब सरकार पर मांगों पर विचार न करना भारी पड़ेगा 2022 में चुनावों में नोटा ही दबेगा। साथ ही उन्होंने आत्महत्या करने का भी ऐलान कर दिया है। मंच के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री एवं मंडी मंडल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार सूद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश महामंत्री रूप लाल शर्मा ने बस अड्डा सुंदरनगर परिषद के,
विश्राम गृह में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार और सरकार में परिवहन मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रबंधन वर्ग झूठ बोलकर परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गुमराह करता आया है, लेकिन इस बार सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं और उप चुनावों की तर्ज पर विधानसभा 2022 के चुनावों में भी नोटा दबाकर बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि,
मार्च 2021 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज तक पेंशन नहीं मिली है। इसके अलावा कई दर्जन मांगें लंबित पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मांगों को लेकर कोई भी सुनवाई नहीं की गई तो सेवानिवृत्त कर्मचारी विधायक विक्रम सिंह के विधानसभा क्षेत्र में जाकर उनके खिलाफ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को मांग पत्र भी सौंपा है विस बजट सत्र तक मांगें नहीं मानी गई तो विस का घेराव करेंगे। इस अवसर कई लोग मौजूद रहे ।