आवाज़ ए हिमाचल
10 दिसंबर।तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 सैनिकों के शहीद होने पर पूर्व सैनिक लीग ने दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।धर्मशाला में रखे शोक सभा के दौरान पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों ने पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया के नेतृत्व में सीडीएस सहित तमाम शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
इस मौके पर मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे,जिनका साहस और अतिरिक्त साधारण नेतृत्व सशस्त्र बलों के सभी सदस्यों के लिए एक महान प्रेरणा कारक था । उनका भारत का रक्षा प्रमुख बनना इस देश के प्रत्येक सैनिक के लिए बहुत गर्व की बात थी।हमने एक गतिशील और अनुकरणीय प्रमुख खो दिया है, जिसका सशस्त्र बलों की युद्ध योग्यता में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । मेजर ने कहा कि हेलीकॉप्टर की दुर्घटना असाधारण है तथा उन्होंने इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे देश विरोधी ताकतों की साजिश होने का अंदेशा भी जताया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स के जरिए हेलीकॉप्टर दुर्घटना की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान की जाए और शोक संतप्त परिवारों को अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दे।