आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
10 दिसंबर।दाडलाघाट अस्पताल में डाक्टरों की कमी का मुद्दा अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि दाडलाघाट में सौ बिस्तर का अस्पताल तो है,लेकिन डॉक्टरों की संख्या उसके अनुसार नहीं है।क्या सरकार डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है ? इसके लिखित उत्तर मे सरकार ने जानकारी दी है कि सौ बिस्तर अस्पताल के अनुसार डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने का मामला सरकार के विचाराधीन है,साथ ही सरकार ने यह भी बताया कि ब्लड बैंक के भवन का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर के निर्माण का काम भी आरंभ हो चुका है और 10 फीसदी कार्य हो चुका है।डायलिस केंद्र का निर्माण भी ब्लड बैंक के ऊपर बनाया जा रहा है और इसका कार्य भी शीघ्र ही शीघ्र ही शुरू होने वाला है।