आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
09 दिसंबर। पुलिस चौकी यशवंत नगर ने रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत सोलन- राजगढ़ रोड सनौरा में आने जाने वाले वाहनों के चालकों को वाहन अधिनियम के बारे में जागरूक किया। चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने वाहन अधिनियम की अलग- अलग धाराओं के बारे में व उसके जुर्माने के बारे में वाहन चालकों को अवगत करवाया। इसके साथ-साथ ड्रग फ्री ऐप के बारे में भी जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर मेंहाजिर चालकों को यह भी हिदायत दी
गई की बिना लाइसेंस के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का वाहन चलाने को न दिया जाए, नशा शराब में होकर गाड़ी न चलाएं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी न चलाएं ,इसके अलावा प्रभारी चौकी द्वारा जागरूकता शिविर में हाजिर लोगों को वाहन नियमों की जानकारी संबंधी, ड्रग फ्री ऐप, 112 हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, से संबंधित पंप्लेटस भी बांटे गए हैं ।