शांति गौतम बीबीएन
09 दिसंबर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नालागढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुरू हुआ । कैम्प का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी श्जितेंद्र राणा ने ज्योति प्रज्ज्वलन से किया। नालागढ़ के एस० एच ०ओ० श्याम लाल इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि यह सात दिवसीय कैंप 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा जिसमें 53 स्वयंसेवी भाग लेंगे। इस कैंप के दौरान स्कूल केंपस, स्कूल के समीप क्षेत्र,राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गोद लिए गांव घनसोत तथा नालागढ़,
बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट आदि में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया जाएगा। श्रमदान के साथ-साथ स्वयं सेवकों के लिए योग, खेलकूद, सांस्कृतिक व बौद्धिक विकास संबंधित गतिविधियां भी आयोजित करवाई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने एन एस एस यूनिट को बधाई देते हुए स्वयंसेवकों को लग्न और सद्भाव के साथ समाज सेवा करने और समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को संभालने का संदेश दिया। इस समारोह के विशेष अतिथि एस एच ओ नालागढ़ श्याम लाल ने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम क्राइम की जानकारी दी और विद्यार्थियों को,
गुरु जन व माता-पिता के महत्व को बहुत सुंदर शब्दों में समझाया। प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा ने स्वयंसेवकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और इस वार्षिक कैंप को सफल बनाने तथा समाज को सार्थक संदेश देने का आह्वान किया। विद्यालय की कला अध्यापिका एवं जानी-मानी कवियत्री परमजीत कौर ने विद्यार्थियों के साथ अपने एनएसएस संबंधी निजी अनुभव सांझा किए और उन्हें महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार ,राकेश कुमार, दर्शन सिंह, संजीव शर्मा ,अंजना धीमान ,सुनंदा शर्मा ,विमला शर्मा ,नवजोत ,नरेंद्र सिंह आदि अध्यापक उपस्थित थे ।