शांति गौतम बीबीएन
09 दिसंबर। नए वायरस ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है , लेकिन इसके साथ साथ लोगों का सहयोग भी जरूरी है । नालागढ़ के खंडचिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि खतरे को देखते हुए बचे हुए लोगों को जितना जल्दी हो सके अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि नालागढ़ ब्लॉक में बुधवार को कुल 16 केंद्रों पर 2085 लोगों को वैक्सीन लगी जिसमें 18 -44 आयु वर्ग में 1742 , 45-59 आयु वर्ग मे 260 तथा 60 से ऊपर 83 लोगों को वेक्सीन लगी। सबसे अधिक वैक्सीन नालागढ़ अस्पताल में लगी । इसे मिलाकर आज तक ब्लॉक में वेक्सीन की कुल 607477 डोज लग चुकी है।
जिसमें से 18 से 45 आयु वर्ग को 418223 डोज लगाई जा चुकी है। आज 249 को पहली डोज तथा 1836 लोगों को दूसरी डोज लगी। ब्लॉक में 279270 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 8 दिसंबर को 17 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी है। डॉ पाठक ने बताया कि 8 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ ( एमसीएच स्पेशल पीडब्ल्यू आई ) उप स्वास्थ्य केंद्र बारियाँ , उप स्वास्थ्य केंद्र तिरला , उप स्वास्थ्य केंद्र जामन दा डोहरा,
उप स्वास्थ्य केंद्र खेड़ा, नागरिक चिकित्सालय बद्दी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल काठा, न्यू टाऊन हाल बद्दी, उप स्वास्थ्य केंद्र सराजमजरा ( बिलाँवाली) , उप स्वास्थ्य केंद्र मखनुमाजरा , उप स्वास्थ्य केंद्र थाना (लेही ) , उपस्वास्थ्य केंद्र कुमारहट्टी, उपस्वास्थ्य केंद्र मटूली , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुणा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काली बाड़ी मे कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने इलाका निवासियों से इन टीकाकरण केंद्रों का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है।