आवाज़ ए हिमाचल
8 दिसंबर।शाहपुर के कैरी में चल रहे स्व मेहर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हो गया।इस दौरान करतार मार्किट शाहपुर के मालिक व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जबकि संजीव ठाकुर , महेंद्र उपाध्याय,राकेश गुलेरिया, जगदीश कुटलहरिया व केवल सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
फाइनल मैच शाहपुर व भाली की टीमों के बीच खेला गया,जिसमें शाहपुर टीम ने भाली टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।इस दौरान अभिषेक ठाकुर व उपस्थित लोगों ने स्व मेहर सिंह को याद कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।विजेता टीम को ट्रॉफी व 4100 नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 3100 रुपए नकद राशि के साथ सम्मानित भी किया गया।
अभिषेक ठाकुर ने कहा कि मेहर सिंह ठाकुर का अपना एक रुतबा था तथा वे हमेशा लोगों की मदद को आगे रहते थे।उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा मेहर सिंह के नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन करना सराहनीय है।उन्होंने आह्वान किया कि वे इस टूर्नामेंट को निरंतर जारी रखे तथा अधिक से अधिक लोगों को मैदान से जोड़े,वे युवाओ को कोचिंग संग हर प्रकार की मदद के
करेंगे।उन्होंने कहा कि शाहपुर में कराटे की निःशुल्क अकादमी शुरू की है तथा इसी तर्ज पर वे निःशुल्क क्रिकेट अकादमी भी शुरू करने का विचार कर रहे है तांकि क्षेत्र के युवा घर द्वार पर अपने खेल को निखार सके।
इस मौके पर महेंद्र उपाध्याय ने भी आयोजकों को 2100 की धनराशि भेंट की।इस दौरान केवल सिंह, युवा क्लव कैरी के प्रधान अमन ठाकुर ऑर्गनाइज़र रोहित कुटलहरिया , साहिल , सन्नी, विक्की, हनीश, रणजीत, मनिंदर , राहुल, विवेक, महेश, मनीष व अन्य गांववासी मौजूद रहे।