आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
08 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा पर वीडियो दिखाई गई। विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राधेश्याम ने व्याख्यान दिया। सेमिनार में डॉ अजय चौधरी, डॉक्टर अंजना रानी व डॉ राजन शर्मा भी वक्ता थे।
जिन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए 250 विद्यार्थियों ने इस सेमिनार में भाग लिया। इस सेमिनार के बाद वाणिज्य विभाग में बद्दी विश्वविद्यालय के सह निदेशक डॉक्टर जगदीश बादल और सुखविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को उनको स्नातक के बाद विभिन्न विकल्पों में कैरियर से संबंधित जानकारी दी। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने कहा कि यह ज्ञान विद्यार्थियों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक व मार्गदर्शक रहा।