आवाज़ ए हिमाचल
08 दिसंबर। धर्मशाला में 9 दिसंबर से जयराम सरकार डटेगी। विधानसभा के विंटर सेशन के लिए सरकार के मंत्री और सभी विधायक वीरवार को धर्मशाला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भी नौ दिसंबर को धर्मशाला पहुंच रहे हैं। वह केवल 12 दिसंबर तक ही धर्मशाला में रुकेंगे। इस दौरान वह सत्र के पहले 2 दिन सदन को अटैंड करेंगे। वह पीएम की ओर से बुलाई गई सीएम काउंसिल की बैठक में वाराणसी जा रहे हैं। वहां मुख्यमंत्री अपनी सरकार की योजनाओं पर प्रजेंटेशन भी देने वाले हैं ।
पहले दो दिन सदन की कार्यवाही के दौरान ही कैबिनेट की बैठक भी रखी जा रही है। अभी तक इसकी डेट तय नहीं हुई थी। पहले दो दिन सत्र के बाद दो बड़ी बैठकें भी रविवार के दिन रखी गई हैं। इनमें गद्दी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक और गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन आगामी 12 दिसंबर, 2021 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में किया जाएगा।