आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
07 दिसंबर। भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला काँगड़ा की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को 39 मील शाहपुर में जिला अध्यक्ष एम् एल ठाकुर की अध्यक्षता में सपन्न हुई बैठक में पूर्व अर्द्धसैनिक बल की विभिन्न समस्याओं व् लंबित मांगो पर चर्चा हुई \ जिला काँगड़ा अध्यक्ष एम् एल ठाकुर ने बताया कि इन्ही मुद्दों पर 14 दिसम्बर को दिल्ली में रास्ट्रीय स्तर की बैठक होगी। जिसमें उन्होंने सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में पहुँचने की अपील की है। जिला अध्यक्ष एम्एल ठाकुर ने बताया कि उनकी मांगे मुख्यता स्वास्थ्य , कंटीन , पुरानी पेंशन , वन रैंक वन पेंशन,
जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड का गठन व् सेना के सामान सुविधाएँ देना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने लंबित विभिन्न मांगों को नहीं माना तो शीघ्र ही रास्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी दिल्ली में होने वाली बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी सदस्यों से 14 दिसम्बर को दिल्ली पहुँचने की अपील की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एम् एल ठाकुर, कोषाध्यक्ष केवल किशौर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, हरवंस, बीएसराय, सुरेश मिश्रा, भोलानाथ आदि भी मौजूद थे