आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
06 दिसंबर।स्त्री सभा नालागढ़ द्वारा स्कूली छात्राओं को 300 स्वेटर बांटे गए। इनमें से 150 स्वेटर प्राइमरी स्कूल ( छात्रा) नालागढ़ तथा 150 स्वेटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बघेरी के बच्चों को वितरित किए गए। सभा की अध्यक्षा कृष्णा बंसल ने बताया सर्दी के मौसम में स्वेटर विद्यार्थियों के लिए एक जरूरत बन जाती है, इसीलिए स्त्री सभा हर वर्ष विद्यार्थियों में स्वेटर और जूते बांटने का कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि सभा पिछले 8 वर्षों से सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों तथा अन्य जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटने का कार्य कर रही है । करीब दो सप्ताह पूर्व भी सभा द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कंबल भी बांटे गए थे। उन्होंने आगे बताया कि इस संस्था का उद्देश्य सभी लड़कियों की हर संभव सहायता करना, महिला उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना, बालिकाओं की मदद एवं अस्पतालों में मरीजों की सहायता करना है। कोरोना महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा कई दिन तक मरीजों को सांध्य नाश्ते का प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर सभा की सचिव रजनी नैयर, कोषाध्यक्ष प्रमोद, सुमति सिंगल, पंकज वशिष्ठ, किरण जैन, शकुंतला एवं इंदू वैद्य भी उपस्थिति थी।